ट्विटर का इस्तेमाल करके कर सकते है बिल का भुगतान

भारतीय यूजर्स अब ट्विटर के जरिये भी अपने बिल का भुगतान कर पाएंगे. ट्विटर ने इसके लिए लुकअप के साथ साझेदारी की है. यूजर्स अपॉइंटमेंट लेने के लिए लुकअपलाइट को सन्देश भेज सकते है. यूजर्स इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते है. यूजर्स इनके साथ लेन देन भी कर सकते है. लुकअप का इस्तेमाल करके यूजर्स एक दूसरे के साथ सीधे चैट कर सकते है.

लुकअप का इस्तेमाल करने वाले अब तक 12 लाख यूजर्स है. यूजर्स ट्विटर के बाय बटन का इस्तेमाल करके सामान खरीद सकते है. ट्विटर के जरिये आप सामान खरीद भी सकते है और अलग से ऑफलाइन इसका भुगतान भी कर सकते है.

यूजर्स के लिए ट्विटर के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस का भी इस्तेमाल किया गया है. लुकअप गूगल मैप्स के जरिये यूजर्स को विक्रेताओं की सुचना देता है.

Related News