प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

आप यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो पाते है की उसमें सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछें जाते है .कई बार तो यह भी होता है की हमारी गणित कमजोर होने की वजह से ये सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमें सफल होने में बड़ी मदद करते है .यदि आपका भी सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आप भी जल्द ही सफलता पा सकते है .

किस निधि (Fund) से सुप्रीम कोर्ट के जजों को उनका वेतनमान दिया जाता है - संचित निधि (Consolidated Fund) से सुप्रीम कोर्ट के किस एकमात्र जज के खिलाफ महाभियोग चलाया गया था - जस्टिस रामास्वामी के खिलाफ संविधान के किस संशोधन में सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के निर्णय लेने की शक्तियों में कटौती की गयी - 42वें संशोधन में ‘मैंडामस (Mandamus)' की रिट के तहत कोर्ट को कौन सा अधिकार प्राप्त है - सरकार को किसी भी निर्णय को लेने या ना लेने के बारे में आदेश देना भारत में कुल कितने हाई कोर्ट मौजूद हैं - 24 किस स्थिति में हाई कोर्ट के जजों के वेतन में कटौती की जाती है - वित्तीय संकट के दौरान हाई कोर्ट में जजों की संख्या का निर्धारण कौन करता है - राष्ट्रपति यदि हाई कोर्ट के किसी जज को अपने पद से इस्तीफ़ा देना है तो उसे अपना इस्तीफ़ा किस व्यक्ति के पते पर भेजना होगा - राष्ट्रपति एकमात्र केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है जिसके पास हाई कोर्ट मौजूद है - दिल्ली संविधान के किस आर्टिकल के तहत सुप्रीम कोर्ट को अपने दिए गए निर्णय पर पुनः विचार करने का अधिकार है - आर्टिकल 137 भारत के किस कोर्ट को 'कोर्ट ऑफ़ रिकार्ड्स (Court of Records)' के नाम से जाना जाता है - हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है - राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट कितने प्रकार के रिट जारी कर सकता है - 5 प्रकार के सुप्रीम कोर्ट का जज कितने वर्ष की आयु तक अपने ऑफिस का इस्तेमाल कर सकता है - 65 वर्ष की आयु तक किस हाई कोर्ट की सबसे ज्यादा न्यायपीठ (Bench) हैं - गुवाहाटी हाई कोर्ट हाई कोर्ट के जज की रिटायर होने की आयु क्या होती है - 62 वर्ष हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है - राष्ट्रपति किस हाई कोर्ट को अंडमान-निकोबार द्वीप का प्रादेशिक क्षेत्राधिकार दिया गया है - कलकत्ता हाई कोर्ट किस कोर्ट को किसी भी केस को भारत के किसी भी कोर्ट में भेजने का अधिकार होता है - सुप्रीम कोर्ट कानून से सम्बंधित किसी भी मामले में भारतीय सुप्रीम कोर्ट से सलाह लेने का अधिकार किस व्यक्ति को होता है - राष्ट्रपति संविधान की व्याख्या करने का आखिरी अधिकार किसको होता है - सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास होता है - संसद भारतीय सुप्रीम कोर्ट के किस चीफ जस्टिस को राष्ट्रपति बनने का गौरव भी हासिल हुआ है - जस्टिस एम.हिदायतुल्लाह (M.Hidayatullah) किस एक्ट के तहत सुप्रीम कोर्ट की स्थापना हुई - रेगुलटिंग एक्ट (Regulating Act) किसी व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में रखने पर कोर्ट द्वारा कौन सी रिट जारी की जाती है - हैबीस कार्पस (Habeas Corpus) हाई कोर्ट के जज को उसके पद की शपथ कौन दिलवाता है - राज्यपाल (Governor) भारत में सर्वप्रथम हाई कोर्ट की शुरुआत कहाँ से हुई थी - कलकत्ता, बॉम्बे एवं मद्रास अरुणाचल प्रदेश किस हाई कोर्ट के क्षेत्राधिकार में आता है - गुवाहाटी हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के जजों का वेतनमान किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है - संसद राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के चुनाव से सम्बंधित विवाद के बारे में फैसला कौन लेता है - सुप्रीम कोर्ट

Related News