विंटर सीज़न में इन तरीको से बनाये अपना स्टाइल स्टेटमेंट

जैसे ही सर्दियों का मौसम शुरू होता है वैसे ही लड़कियों का स्टाइल स्टेटमेंट भी चेंज होने लगता है, सर्दियों का मौसम तो वैसे सभी को बहुत पसंद होता है पर इस मौसम में खुद को स्टाइलिश दिखाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जो विंटर में भी आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाने में मदद करेंगे. 

1- विंटर में अगर आप क्रॉप टॉप पहन रही है तो इसके साथ हाई वेस्ट पैंट्स कैरी करे, इससे आपको कम्फर्ट के साथ साथ स्टाइलिश लुक भी मिलेगा. आप चाहे तो इसके साथ एंकल लैंथ बूट भी पहन सकती है.

2- अगर आप विंटर में शॉर्ट्स पहन रही है तो इसके साथ लॉन्ग हूड कैरी करे, इससे आपको ट्रेंडी लुक मिलेगा.  इसके अलावा आप चाहे तो नी हाई बूट या फिर सिंपल एंकल बूट्स भी पहन सकते हैं. 

3- ठण्ड से बचने के लिए मोजे, कैप और स्कार्फ पहनना ज़रूरी होता है, आजकल मार्किट में आपको ये तीनों एक्सेसरीज़ कई कलर्स और कई स्टाइल में मिल जाएगी, आप लॉन्ग स्कर्ट, जींस या किसी दूसरे वेस्टर्न ड्रेस के साथ कलरफुल स्कार्फ कैरी कर सकती है.

 

बो टॉप से बनाये खुद को स्टाइलिश

आपके लुक को खूबसूरत बनाते है मल्टी चैन इयररिंग्स

 

 

Related News