करना है शनि देव को प्रसन्न तो अपनाये ये उपाय

अगर शनिदेव नाराज हो जाएं तो जीवनभर कोई न कोई परेशानी लगी ही रहती है. ऐसे में शनिदेव को खुश करने के लिए और उनकी कृपा पाने के लिए कुछ उपाय बेहद कारगर हैं.  

आप भी जानिये क्या हैं शनिदेव को खुश करने के उपाय...

1-शनिवार को पीपल की जड़ में तेल चढ़ाने और सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर दान करने से शनिदेव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इस उपाय से आपकी मनोकामनाएं जल्दी पूर्ण होंगी.

2-घर में अगर कांसें की कटोरी है तो उसमें सरसो का तेल भर दें और फिर उस तेल में अपनी परछाई देखें.  इस तेल को दान कर दें. यह अचूक और बेहद पुराना उपाय है, जिससे शनिदेव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. 

3-तेल का पराठा बनाएं और उस पर कोई मिठाई या कुछ भी मीठी चीज रखकर गाय के बछड़े को खिला दें. ये छोटा और बहुत ही कारगर उपाय है.

4-किसी भी शनिवार या शनिश्चरी अमावस्या के दिन सूर्यास्त के समय जो भोजन बने उसे पत्तल में लेकर उस पर काले तिल डालकर पीपल की पूजा करें तथा नैवेद्य लगाएं और यह भोजन काली गाय या काले कुत्ते को खिला दें.

शनि दोष को शांत करने के लिए करे रुद्राक्ष का प्रयोग

ये है शनि की साढ़ेसाती के सरल समाधान

इस मंत्र के जाप से करे शनिदेव को प्रसन्न

Related News