माँ लक्ष्मी को प्रसन करने के लिए करे गुलाब के फूल का ये उपाय

अगर आपके घर में हमेशा लड़ाई झगडे होते रहते है. धन की कमी बनी रहती है, तो इसका कारण माँ लक्ष्मी की नाराजगी हो सकती है, इसलिए अगर आप चाहते है की आपके परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा प्यार बना रहे और धन की कमी हमेशा के लिए दूर हो जाये तो इसके लिए कुछ उपाय बताने जा रहे है…यदि आप चाहते हैं कि महालक्ष्मी आप पर कृपा करें तो अपनाएं लौंग का ये आसान उपाय ...

1- किसी  भी शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की तस्वीर के सामने लाल गुलाब के फूल सजाये, और इनके सामने एक लाल रंग में तीन लौंग के जोड़े रखे.

2- इसके बाद दूध और चावल की खीर बनाकर गुलाब के फूल पर चढ़ाये.और श्री मंत्र का जाप 108 बार करे .

3- इसके बाद माँ लक्ष्मी को खीर का भोग लगाए. और लौंग को बाँध दे और माँ लक्ष्मी के सामने अपनी मनोकामना को बोले, और उनको चढ़ाये गयी खीर को नौ कन्याओ में बाँट दे.

4- अब इस लौंग की पोटली को अपने घर की तिजोरी या गल्ले में रख दे, और साल में एक बार इस पोटली बदलते रहे .

 

गणेशजी की पूजा से दूर हो जाते है बुद्ध ग्रह से सम्बंधित सभी दोष

जानिए कैसे करे दिवाली पर यमराज को प्रसन्न

धन को अपनी ओर खींचती है ये चीजे

 

Related News