खूबसूरती बढ़ाने के लिए करे गुलाब के फूल का इस्तेमाल

गुलाब के फूल की महक हर किसी को पसंद होती है. पर सुन्दर खुशुबू प्रदान करने के साथ साथ गुलाब हमे खूबसूरत त्वचा भी प्रदान करता है.गुलाब के फूल के इस्तेमाल से हम अपनी स्किन को सॉफ्ट और ब्यूटीफुल बना सकते है.

गुलाब के फूल को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए लिए सबसे पहले कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को लेकर इसमें थोड़ा सा नारियल तेल, एक कप चीनी, और रोजमैरी एशेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर पीस ले. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अपने हाथों की उंगलियों से त्वचा में सर्कुलर मोशन में मसाज करे. इस पेस्ट की मसाज से स्किन में मौजूद सारा एक्स्ट्रा आयल साफ हो जाता है.और चेहरे में गजब का निखार आता है.

1-चीनी आपके चेहरे को अंदर से एक्सफलोलेट करके ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने काम करती है.

2-नारियल का तेल स्किन को मॉइस्चराइज करता है.

3-रोजमैरी एशेंशियल ऑयल हमारे चेहरे पर उम्र के असर को दिखने से रोकता है. इस ऑयल का इस्तेमाल ज्यादातर स्किनकेयर प्रॉडक्ट में किया जाता है.

4-गुलाब की पंखुड़ियों में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. जो हमारे चेहरे को पिम्पल्स से बचाने का काम करते है. और साथ ही चेहरे की रंगत को निखारते है.

गर्मियों में करे वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल

जानिए क्या है ब्यूटी के लिए जायफल का इस्तेमाल

बेसन से निखारिये अपना सौंदर्य

Related News