मिर्गी में लगाए गीली मिटटी का लेप

दुनिया भर में पांच करोड़ से ज्यादा लोग मिर्गी के शिकार हैं और यह समस्या लगातार बढ़ रही है. भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में मिर्गी की बीमारी आम है. यह रोग दिमाग में इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी  की गड़बड़ी के कारण होता है.

1-मिट्टी को पानी में गीली करके रोगी के पूरे शरीर पर प्रयुक्त करना अत्यंत लाभकारी उपचार है. एक घंटे बाद नहालें. इससे दौरों में कमी होकर रोगी स्वस्थ अनुभव करेगा

2-विटामिन B6 का प्रयोग भी मिर्गी रोग में परम हितकारी माना गया है. यह विटामिन गाजर,मूम्फ़ली,चावल,हरी पतीदार सब्जियां और दालों में अच्छी मात्रा में पाया जाता है. 150-200 मिलिग्राम विटामिन B6 लेते रहना अत्यंत हितकारी है.

3-रोजाना तुलसी के 20 पत्ते चबाकर खाने से रोग की गंभीरता में गिरावट देखी जाती है

4-100 मिलि दूध में इतना ही पानी मिलाकर उबालें दूध में लहसुन की 4 कली चाकू से बारीक काटक्रर डालें .यह मिश्रण रात को सोते वक्त पीयें. कुछ ही रोज में फ़ायदा नजर आने लगेगा.

5-गाय के दूध से बनाया हुआ मक्खन मिर्गी में फ़ायदा पहुंचाने वाला उपाय है. दस ग्राम नित्य खाएं.

 

Related News