इन स्मार्टफोनों से फेसबुक चलाना होगा कठिन

सोशल नेटवर्किंग की साइड फेसबुक ने अपने सॉफ्वेयर में कुछ नए फीचर्स डाले हैं जिसके कारण विंडोज फोन पर अब फेसबुक के कुछ फीचर काम नहीं करेंगे, माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि फ़ेसबुक के इन बदलावों की वजह से वह उसके विंडोज़ फ़ोन के लिए ठीक नहीं हैं. विंडोज़ फ़ोन पर फ़ेसबुक इस्तेमाल करने वाले माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक में खुद ही जुड़ जाते हैं और दोनों एक दूसरे से sync होते हैं. साथ ही विंडोज फ़ोन से लिए गए फ़ोटो या माइक्रोसॉफ़्ट के OneDrive में रखे फ़ोटो को फ़ेसबुक पर शेयर करना भी आसान होता है. परन्तु अब इन नए फीचर्स के बदलवो के बाद इस प्रकार की सुविधाएं विंडोज़ फ़ोन धारको को नहीं मिल पाएगी.

विंडोज फ़ोन के इन फीचर्स में आएगी परेशानी :

कैलेंडर, फ़ोटो, OneDrive, आउटलुक, कॉन्टेक्ट्स, मूवी मेकर - विंडोज़ फ़ोन 7, विंडोज़ फ़ोन 8 और 8.1

जो लोग इन्हें अभी भी यूज कर रहे हैं उनको अपने फ़ोटो शेयर करने या कैलेंडर अपडेट करने में समस्या होगी, और साथ ही साथ जो लोग माइक्रोसॉफ़्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फ़ोन अपने ऑफ़िस के काम के लिए यूज करते हैं, उनको भी कई समस्या होगी, क्योंकि ऑफ़िस 365 आउटलुक वेब ऐप भी नहीं काम करेगा. पुरे विश्व में लगभग तीन फ़ीसदी स्मार्टफ़ोन वाले लोग विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते हैं, मोबाइल के लिए सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड है जिसे करीब 70 फ़ीसदी लोग इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल के लिए माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज-10 जल्दी ही लॉन्च करने वाला है इसीलिए वो अपने ग्राहकों को इस दिक्कत के बारे में बता देना चाहता है।

Related News