होंठो पर इस्तेमाल करे फूलो से बनी लिपस्टिक

गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते है.होंठ चेहरे का सबसे नाजुक और आकर्षक हिस्सा होते हैं. हर लड़की चाहती हैं कि उसके होंठो की खूबसूरती और गुलाबीपन हमेशा बना रहे. कई बार तो घटिया लिप कलर के इस्तेमाल से होठ काले और रूखे हो जाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि बढ़िया क्वालिटी और अच्छे लिप शेड्स का ही इस्तेमाल किया जाए. 

होंठों के लिए अगर आपको ताजा फूलों से बनी लिपस्टिक मिल जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है. आजकल फूलोें का पत्तियों से बनी खास तरह की ट्रांसपेरेंट लिपस्टिक बाजार में बिक रही है. 

इस लिप्सटिक में मैरीगोल्ड और पैस्टल पिंक जैसे खूबसूरत शेड्स हैं जो आपके पी एच लेवेल के हिसाब से बदलते रहते हैं. यह कुदरती गुणों से भरपूर है. इसमें कोकोआ मक्खन,वैक्स,जैतून का तेल,फूलों के अर्क इस्तेमाल किया गया है. जो लिप्स कोे नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि केयर करता हैं.

कुछ ऐसे बढ़ाएं अपने होंठों की सुंदरता

जाने क्या है लिपस्टिक लगाने का सही तरीका

दे अपने काले होंठो को गुलाबी रंग

 

Related News