दिग्गज धावक उसेन बोल्ट कर रहे है नई पारी की शुरुआत

अपनी रफ़्तार से दुनिया लाँघ देने वाले दुनिया के दिग्गज फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट अब किसी बड़े फुटबॉल क्लब से जुड़ कर अपना जलवा बिखेर सकते है. बोल्ट ने कहा कि छोटी टीमों से उन्हें पहले ही बहुत प्रस्ताव आ चुके हैं. फ़िलहाल बोल्ट 10 जून को मैनचेस्टर युनाइटेड के ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम में होने वाले सॉकर एड टूर्नामेंट में वर्ल्ड इलेवन के कप्तान के तौर पार मैदान में होंगे. बोल्ट ने प्रशिक्षण के बाद कहा, 'फुटबॉल ऐसा खेल है, जो हमेशा मेरे लिए एक जुनून की तरह रहा है. मैं स्कूल में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलता था. मेरे कोचों ने मुझे कभी फुटबॉल खेलने की इजाजत नहीं दी.'

आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट ने कहा, 'छोटी टीमों की तरफ से मेरे पास कई प्रस्ताव आए हैं, लेकिन मैं अभी ट्रेनिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं. इस खेल को एक शो के रूप में लेना चाहता हूं जिसमें मैं यह दिखना चाहता हूं कि मेरे अंदर क्या है.'

टोटेनहम हॉटस्पर के पूर्व कोच हैरी रेडक्नैप, जो कि रविवार को होने वाले मैच के लिए बोल्ट के कोच भी हैं, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह चैंपियनशिप के लिए खेल सकते हैं, लेकिन प्रीमियर लीग में नहीं. मैं आर्सेनल की टीम को सुझाव देना चाहूंगा कि वह जल्द से बोल्ट के साथ करार कर ले.' तो जहा एक और दुनिया फीफा वर्ल्ड कप 2018 का इंतज़ार  कर रही है, वही फुटबाल प्रेमियों और बोल्ट के चाहने वालों के लिए ये दोहरी ख़ुशी का मौका है. 

FIFA वर्ल्ड कप 2018 के लिए दी जा रही है 20 लाख कुत्ते-बिल्लियों की बलि

क्रिकेट से कई गुना ज्यादा रकम कमाती है फीफा जीतने वाली टीम

हम नहीं जीत पाएंगे फुटबॉल वर्ल्ड कप-पेले

 

Related News