अमेरिका हाइ एलटीट्यूड वाले मिसाइलों की दक्षिण कोरिया में करेगा तैनाती

सियोल: अमेरिका द्वारा उतर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन पर मानवाधिकार उल्लंघन के बाद लगाए गए प्रतिबंध से खफा किम ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी. इसका उतर देते हुए अमेरिका ने भी दक्षिण कोरिया के दोनों छोरों पर एडवांस्ड मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगाने का फैसला किया है. जल्द ही ये सिस्टम दक्षिण कोरिया की सीमाओं पर लगा दिए जाएंगे।

फरवरी में जब उतर कोरिया ने लंबी दूरी वाली मिसाइल का परीक्षम किया था, तभी से नॉर्थ कोरिया संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की नजरों का कांटा बन गया था और तभी से अमेरिका ने मिसाइल की तैनाती का निर्णय ले लिया था. अब तक दोनों देशों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इन मिसाइलों को कहां तैनात किया जाएगा।

अमेरिका और साउथ कोरिया के स कदम पर ऐतराज जताते हुए चीन ने कहा है कि इस कदम से क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा होगा. अमेरिका और साउथ कोरिया को ऐसा करने से पहले एक बार सोच लेना चाहिए।

Related News