अमेरिका को नस्लीय प्रोफाइलिंग करनी चाहिएः ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ओरलैंडो अटैक के मामले में विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि ओरलैंडो में हुई गोलीबारी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अमेरिका को नस्लीय प्रोफाइलिंग के बारे में सोचना चाहिए।

इसके पक्ष में ट्रंप ने इजरायल जैसे देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों में नस्लीय प्रोफाइलिंग होती है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि इसका मतलब किसी खास धर्म, नस्ल पर उनके खिलाफ रुढ़िवादी मान्यताओं के आधार पर शंका करने पर लगाया जाता है।

ट्रंप ने कहा कि मैं प्रोफाइलिंग का समर्थक तो नहीं हू लेकिन तर्कपूर्वक सोचें तो यह जरुरी है. ये इतनी भी खराब चीज नहीं है. इजरायल समेत कई देश इसे सफलता पूर्वक कर रहे है. इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय ने संदेहास्पद चीजों की जानकारी दी होती तो ओरलैंडो जैसी घटनाओं को रोका जा सकता था।

सैन बर्नाडीनों में हुए अटैक का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने अपार्टमेंट में चारों ओर बम देखें पर किसी ने इसकी रिपोर्टिंग नहीं की।

Related News