अफगानिस्तान में आईएस के जमावड़े पर अमेरिका गंभीर

वाॅशिंगटन: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक को इराक और सीरिया में जमकर क्षति होने के बाद अब वह अफगानिस्तान के रेगिस्तान में शरण ले रहा है। यहां पर आईएसआईएस के अभियान बढ़ रहे हैं। ऐसे में अमेरिका इस ओर नज़र बनाए हुए है। वाॅशिंगटन अफगानिस्तान के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों को लेकर बेहद गंभीर है।

आईएसआईएस के विस्तार की निगरानी की जा रही है। अब काबुल को अमेरिका आईएसआईएस का सामना करने के लिए मदद देने में लगा है। इस मामले में अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि आईएस के प्रसार को थामने के लिए अमेरिका सदैव से ही सक्रिय रहा है।

माना जा रहा है कि आईएस कई स्थानीय आतंकी संगठनों के साथ मिलकर अपना अभियान चला सता है। ऐसे में अफगान सेना के लिए चुनौतियां सामने आ सकती हैं।

Related News