भारत-पाक सुधारे अपने आपसी संबंध : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को फिर से शुरू करने में अपनी किसी भी प्रकार की भूमिका से इनकार करते हुए कहा है कि दोनों पड़ोसी देश अपने आपसी संबंधों को ठीक करने के लिए खुद कदम उठाएंगे. वह अपने संबंधों को लेकर स्वयं फैसला लेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने सोमवार को कहा कि 'भारत और पाकिस्तान के संबंध दो देशों के बीच का मामला है, लेकिन हम निश्चित ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होते देखना चाहते हैं.' क्योंकि ये न केवल भारत पाकिस्तान बल्कि पूरे विश्व के हित में होगा. इसलिए दोनों देशों के बीच जो भी बात हो सकती है, हम उसे प्रोत्साहित करेंगें.'

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) के बीच 23 और 24 अगस्त को बैठक होनी थी जो आपसी तनाव के कारण नहीं हो सकी थी.

Related News