कम्प्यूटर को हैक करने पर मिलेंगे एक करोड़ रूपये

हैकर्स को अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने सिस्टम हैक करने के लिए 1 करोड़ रूपए देने का बोला है. सुरक्षित और संवेदनशील प्रतिष्ठानों को बचाने के लिए हैकर्स को पैसे दिए जायेंगे. पैसो के साथ हैकर्स को अच्छी जॉब भी दी जाएगी. अमेरिकी सरकार ने हैक दी पेंटागन नाम का प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम को 18 अप्रैल से 12 मई तक चलाया जायेगा.

इसमें केवल यूएस सोशल सिक्योरिटी सिस्टम वाले लोग ही भाग ले सकते है. पेंटागन दुनिया का सबसे सिक्योर सिस्टम है. यह बहुत ही इनीश्शिएटिव सिक्योरिटी विभाग है.

इस सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ने के लिए हैकर्स को बुलाया गया है. इसमें जो भी खामिया होगी उन्हें दूर करके इसे और अच्छा बनाया जायेगा. हैकर्स को बेस्ट कंप्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञ के आधार पर जॉब भी दी जाएगी.

Related News