अमेरिकी सेना में सैनिक पहन सकेंगे पगड़ी

वाशिंगटन: अमेरिकी सरकार ने एक नया नियम जारी किया. इस नियम के तहत सेना के जवान पगड़ी, दाढ़ी और हिजाब के साथ अपनी सेवाएं दे सकते हैं. सैन्य सचिव एरिक फैनिंग की ओर से जारी किए गए नए नियम धार्मिक पहचानों को समाहित करने की मंजूरी देते हैं.

नए नियम मूल रूप से उन सिख सैनिकों की याचिका एवं पैरोकारी पर आए हैं. जो धार्मिक कारणों के चलते दाढ़ी रखते हैं और पगड़ी बांधते हैं. कांग्रेस सदस्य जो क्राउले ने अमेरिकी सैन्य सचिव की ओर से जारी निर्देश का स्वागत करते हुए कहा, यह न सिर्फ सिख अमेरिकी समुदाय के लिए, बल्कि हमारे देश की सेना के लिए एक बड़ी प्रगति है.

आप को बता दे कि हाल में न्यूयॉर्क पुलिस ने भी सिखों को पगड़ी पहनने की इजाजत देते हुए वर्दी नियमों में बदलाव किए थे.  

सिख पगड़ी में नज़र आए मोदी, आनंदपुर...

मोदी की महिमा अपरंपार, सिख, किसान दोनों का दिल बाग - बाग

Related News