उर्जित बोले-बेहतर नीतियों पर चलने की जरूरत

गांधी नगर :   आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल का कहना है कि यदि देश में स्थिर और वृहद आर्थिक स्थिति को निर्मित करना है तो फिर भारत को बेहतर नीतियों पर चलने की जरूरत है। उर्जित ने सरकार से यह भी कहा है कि वह केन्द्र और राज्यों के उंचे ऋण कम करने के लिये उचित कदम उठाये।

गुरूवार को उर्जित पटेल ने यहां वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन में हिस्सा लेते हुये विचार व्यक्त किये। उन्होंने मध्यम अवधि में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति लक्ष्य को चार प्रतिशत पर लाने को भी सुनिश्चित करने के लिये आह्वान किया तथा कहा कि आरबीआई का यह पूरा प्रयास है कि मौद्रिक नीति लाभ को त्वरित तरीके से आगे पहुंचाया जाये। उर्जित ने सरकार को यह भी सलाह दी है कि वह बैंकिग प्रणाली में पर्याप्त पूंजी डाले।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल ने आर्थिक विषयों को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला तो वहीं मौजूद लोगों ने उनसे प्रश्नों को भी पूछा, जिसका उत्तर उर्जित पटेल ने दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों ने आरबीआई गर्वनर का आत्मीय स्वागत किया।

भ्रष्टाचार के मामले में गर्वनर उर्जित पटेल का परिवार भी लिप्त

नोटबंदी को लेकर आरबीआई को भेजी प्रश्नावली

Related News