उरी आतंकी हमला: सीढ़ी लगाकर दाखिल हुए थे आतंकी

नई दिल्ली : उरी हमले को लेकर हाल ही में सैन्य विभाग के पास एक आवश्यक जानकारी सामने आई है। दरअसल एनआईए द्वारा इस मामले में एक प्रमुख खुलासा हुआ है जिसमें यह कहा गया है कि आतंकियों ने सीढ़ी लगाकर बाॅर्डर क्राॅस की थी। आतंकियों ने बाॅर्डर पर लकड़ी की सीढ़ी लगाई थी जिसके कारण इलेक्ट्रिक का असर इन पर नहीं हुआ।

दरअसल बाॅर्डर पर लगी तार फेंसिंग इलेक्ट्रिक की थी। आतंकियों ने सलामाबाद नाले के पास सीढ़ी का उपयोग किया। ऐसे में श्रीनगर से लगभग 102 किलोमीटर दूर उरी में आतंकी घुस आए।

गौरतलब है कि उरी में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने सेना के ब्रिग्रेड कार्यालय को अपना निशाना बनाया और हमले में करीब 19 सैनिक शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने एलओसी के पास सर्जिकल स्ट्राईक को अंजाम दिया और आतंकियों के लाॅन्च पेड्स को ध्वस्त कर दिया।

Related News