मंजर भोपाली ने किया नुसरत मेहंदी द्वारा लगाये गए आरोपों से इंकार

भोपाल: उर्दू अकादमी की सचिव नुसरत मेहदी पर टिप्पणी करने के मामले में मंजर भोपाली ने साफ़ तौर पर मना कर दिया है| एक कार्यक्रम के दौरान मंजर भोपाली द्वारा उर्दू अकादमी की महिला पदाधिकारी नुसरत मेहदी पर आरएसएस का फंडा लागु करने की बात कही गयी थी, बाद में नुसरत मेहदी द्वारा उन पर कई आरोप लगाये गए, मामले के तूल पकड़ने के बाद मंजर भोपाली द्वारा अपना बचाव करते हुए कहा गया है की, " मेने ऐसा कुछ गलत नहीं कहा है, जिसके लिए मुझ पर गलत आरोप लगाये जा रहे है|

साथ ही कहा की अगर कुछ साबित होता है, तो मैं माफ़ी मांगने के लिए तैयार हूँ, " नुसरत ने मंजर भोपाली के खिलाफ महिला थाने और महिला आयोग में शिकायत दर्ज़ करवाई गयी है, कई बड़े साहित्यकार भी नुसरत के समर्थन में आये है|

Related News