UPSC: ग्रैजुएट्स लेवल पर होंगी IES की 602 भर्तियां

इस यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2016 का आयोजन 27 मई को होना निश्चित हुआ है, IES की 602 वैकेंसी पर भर्तियां होंगी इस परीक्षा के लिए विभिन्नं शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा. 

इस परीक्षा के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन किये जायंगे 

1.कैटेगरी-।- सिविल इंजीनियरिंग 2.कैटेगरी ।।- मेकैनिकल इंजीनियरिंग 3. कैटेगरी।।।- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 4. कैटेगरी IV- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

अनिवार्य योग्यता : बीई- विस्तृत जानकारी के लिए देखें यूपीएससी का नोटिफिकेशन

 उम्र सीमा  :21-30 वर्ष (1 जनवरी 2016 के आधार पर) विशेष वर्गों को नियमानुसार  उम्र में छूट दी जाएगी . - OBC कैंडिडेट्स : 3 वर्ष - SC/ST कैंडिडेट्स : 5 वर्ष - PH कैंडिडेट्स :10 वर्ष

ऐसे करें अप्लाई : यूपीएससी की वेबसाइट पर 27 फरवरी 2016 से 25 मार्च 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई करें। सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन टेस्ट और इंटरव्यू http://www.upsc.gov.in/exams/notifications/2016/Engg_2016/English_Notice_ESE_2016.pdf

Related News