सदन में बिहार-यूपी के सासंदों ने बजट को लेकर किया बवाल

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज का दिन बिहार और उतर प्रदेश के सांसदों के नाम रहा, जिन्होने आज सदन में जमकर हंगामा मचाया। बिहार और यूपी की सत्ताधारी पार्टी के सांसदों द्वारा मचाए गए इस बवाल के कारण सदन की कार्यवाही को कई बार रोकना पड़ा। जदयू के सांसद व सपा के सांसदों ने लोकसभा में भी हंगामा मचाया।

इन सांसदों का आरोप है कि केंद्र सरकार राज्यों को बजट जारी नहीं कर रही है। सपा के सांसदों का कहना है कि केंद्र सरकार राज्य के लिए समुचित बजट राशि जारी नहीं कर रही है। इसकी वजह से सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा। इस दौरान सांसद नारे लगा रहे थे- यूपी-बिहार के साथ भेदभाव बंद करो, स्टेट को बजट जारी करो।

बिहार के जदयू सांसदों ने बिहार में आई बाढ़ की स्थिति को लेकर जमकर बवाल काटा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जदयू नेता अली अनवर ने कहा कि बिहार में बाढ़ से बुरा हाल है औऱ सरकार मदद नहीं कर रही है। कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, ये वहां पैसा नहीं दे रहे है।

Related News