UPPSC में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करे आवेदन

यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने तमाम विभागों में 900 से ज्यादा खाली पदों पर योग्‍य अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस वेकेंसी के तहत 972 मेडिकल ऑफिसर (MO), फार्म मैनेजर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट (फूड), लेक्चरर तथा रीडर पदों पर वेकेंसी की जानी है. पंजीकरण की आखिरी दिनांक 20 दिसंबर है जबकि आवेदन पूरा करने की आखिरी दिनांक 23 दिसंबर है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल पोर्टल uppsc.up.nic.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

जारी पदों का विवरण:-  फॉर्म मैनेजर - 01 पद माइक्रोबायोलॉजिस्ट (फूड) - 06 पद मेडिकल ऑफिसर - 962 पद लेक्‍चरर - 02 पद रीडर - 01 पद

आवेदन शुल्क:- अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक इस वेकेंसी के लिए फीस जमा कर सकेंगे. अनारक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये, आरक्षित श्रेणी के लिए 65 रुपये तथा PH उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है. 

आयु सीमा:- आयु सीमा सभी पदों के अलग अलग है. लेक्‍चरर पद के आयु सीमा 25 से 40 साल है जबकि रीडर पद के लिए 28 से 45 साल है. अन्‍य पदों के लिए आयुसीमा 21 से 40 साल है. 

शैक्षणिक योग्यता:- पदानुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

हिन्दू संस्कृति को ठोकर मरते हुए IAS महिला ने नहीं करवाया कन्यादान

KAU में स्किल्ड सहायक के पदों पर मिल रहा नौकरी करने का मौका

PGIMER चंडीगढ़ में वैज्ञानिक के पदों पर शुरू किए इंटरव्यू

Related News