जानिये क्या है चन्द्रमा और मंगल देव को प्रसन्न करने का उपाय, कैसे दूर होंगी मुसीबतें

मंगल को नवग्रहों में सेनापति का दर्जा दिया जाता है.इसके अलावा मंगल शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है.वहीं इसका मुख्य तत्त्व अग्नि तत्व है और इसका मुख्य रंग लाल है.इसके साथ ही इसकी धातु ताम्बा है और जौ लाल मसूर आदि इसकी दान के अनाज है. वहीं इसकी राशियां मेष और वृश्चिक हैं. इसके अलावा मंगल मकर राशी में उच्च के होते है और कर्क राशी में नीच के होते हैं. वहीं चन्द्रमा पीड़ित होने पर मन खराब होने के साथ-साथ आत्मविश्वास और साहस भी कमजोर हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति अक्सर कर्ज और मुकदमेबाजी में फंसा रहता है.

चन्द्रमा और मंगल देव को कैसे करें प्रसन्न?

- मंगलवार का उपवास रखें और इस दिन नमक का सेवन न करें. - नित्य प्रातः और सायंकाल हनुमान चालीसा का पाठ करें. - सोमवार के दिन एक लोटे में कच्चा दूध काला तिल और पानी  मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. - सोमवार के दिन शाम के समय सफेद वस्तुओं का दान जरूरतमंद स्त्रियों को करें. - मंगल के मंत्र का जाप मध्य दोपहर करने से मंगल का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है.

चन्द्रमा का मन्त्र

- ॐ सोम सोमाय नमः - और नमः शिवाय मन्त्र का यथा सम्भव जाप करें

मंगल के मंत्र

- ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः - धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगल प्रणमाम्यहम

श्री हरि के इस मन्त्र के जाप से दूर होंगे सभी दुःख और कष्ट

जानिये क्या है वास्तुशास्त्र, कैसे पहुँचता लाभ या हानि

घर के दरवाजे से जुडी है आपकी किस्मत, जानिए क्या है पूरा मामला

Related News