कपिल शर्मा के शो में नजर आएगी बुआ

द कपिल शर्मा शो के प्रसंशक और उपासना सिंह के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबर सामने  आ रही है. जिसके चलते अब 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल शर्मा की बुआ के किरदार को निभाने वाली उपासना सिंह जल्दी ही कपिल के नए शो में भी एंट्री लेने वाली है. रविवार को आने वाले शो में वो नजर आ सकती है.

इस शो में वे पाकिस्तानी कॉमेडियन नसीम विक्की की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. कपिल का साथ छोड़ने के बाद उपासना सिंह कृष्णा अभिषेक के शो 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' में काम कर रही थी. कुछ विवादों तथा सही रोल न मिल पाने के कारण उसने यह शो भी छोड़ दिया था. किन्तु अब वो जल्द ही कपिल की टीम के साथ नजर आने वाली है.

इसी के साथ वे अपने अभिनय से इस शो में चार चाँद लगाएगी. वही कपिल की टीम को भी उनका एक और साथ मिल जायेगा.

Related News