कहाँ मचा अग्निकांड से हाहाकार ?

बलरामपुर:  यूपी के बलरामपुर जिले में हुई अग्निकांड की दो घटनाओं ने ऐसा हाहाकार मचाया कि दो महिलाओं के झुलसने, दो सगे भाइयों की मौत, 89 घरों के ख़ाक होने के साथ ही दो हजार बीघा जमीन की फसल नष्ट हो गई, पुलिस सूत्रों ने बताया कि पचपेड़वा ब्लाक के छपिया गाँव में सोमवार को कमालुद्दीन नामक रिक्शा चालक की झोपडी में अज्ञात कारणों से आग लग गई.जिससे 8 साल के जुडवां भाई कुतुबुद्दीन और अकबर अली की झुलसने से मौत हो गई.घटना के समय पत्नी बाहर गई थी,जबकि कमालुद्दीन रिक्शा चलाने गया था.

जबकि तुलसीपुर तहसील के कटईभारी पडरौना पतुली गाँव में आग लगने से 89 घर और उसमें रखी लाखों रुपए की सम्पत्ति स्वाहा हो गई. हवा के साथ देखते ही देखते आग खेतों तक पहुँच गई और गेहूं, अरहर एवं गन्ने की करीब दो हजार बीघा की फसल जलकर नष्ट हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य और जन्तु उद्यान मंत्री एसपी यादव ने प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया.आपने पीड़ितों से मुलाकात कर अधिकारियों को जल्द राहत राशि देने के निर्देश दिए.आपने पीड़ितों को लोहिया आवास देने का भी ऐलान किया.

Related News