दारुल उलूम का फ़तवा, शेविंग कराना और दाढ़ी कटवाना है नाजायज

सहारनपुर (देवबंद). उत्तर प्रदेश से आ रही एक खबर के मुताबिक वहां अब मुफ्तियों ने दाढ़ी कटवाने व शेविंग पर प्रतिबंध लगाते हुई इसे नाजायज व गैर शरई करार दिया है. वहां इस संबंध में एक सैलून संचालन जिसका नाम मो. इरशाद व मो. फुरकान है उन्होंने इस संबंध में विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के मुफ्तियों से इस मुद्दे पर फतवा माँगा था. इस दौरान मुफ्तियों ने भी इसे शरीयत की रौशनी में सही करार देते हुई इस नाजायज बताया है. इस फतवे के बाद सेलून चलाने वाले मो. इरशाद व मो. फुरकान ने इसे फ्लैक्स का रूप देकर इसे अपनी दुकान जिसका नाम फ्रेंड्स हेयर सैलून है के बाहर लगा दिया है.

इस दौरान फतवा जारी करने वाली खंडपीठ में शामिल मुफ्ती वकार अली, मुफ्ती जैनुल कासमी और मुफ्ती फखरुल इस्लाम ने इस पर अपनी सफाई में कहा है की इस्लाम में दाढ़ी कटवाने को बड़ा गुनाह माना गया है। यही नहीं फतवे में दाढ़ी काटने वाले हज्जाम की कमाई को भी एक तरह से नाजायज बताया है। उन्होंने कहा की शेविंग मुसलमान की बनाई जाए या गैर मुस्लिम की, दोनों के लिए शरीयत का एक ही हुक्म है, इसलिए शेविंग करने से बचना चाहिए। आजकल यह फतवा सोशल मिडिया साइट्स पर भी छाया हुआ है। 

 

Related News