यूपी सरकार ने नोएडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समेत तीन आईएएस अफसरों का किया तबादला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज नोएडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ समेत तीन आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रमा रमण को हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गयी है. प्राविधिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका गर्ग को नोएडा के विशेष कार्याधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मुरादाबाद की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता माथुर को इसी पद पर बलिया भेजा गया है.

मालूम हो कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गत एक जुलाई को नोएडा के तत्कालीन सीईओ रमा रमण की शक्तियों पर रोक लगा दी थी. अदालत ने नोएडा के रहने वाले जितेन्द्र कुमार गोयल की याचिका पर यह आदेश दिये थे. गोयल ने रमण को नोएडा के सीईओ पद के साथ-साथ उन्हें नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरणों का अध्यक्ष भी बनाये जाने पर सवाल उठाये थे.

अदालत के आदेश के बाद सरकार ने गत 19 जुलाई को प्रवीर कुमार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरणों का अध्यक्ष नियुक्त किया था. हालांकि रमण नोएडा के सीईओ के पद पर बरकरार थे.

Related News