नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार लोगो का खर्च कम करने की जगह बड़ा रही है अब बिजली के दाम में वृद्धि करके वह लोगो के लिए समस्या खड़ी कर रही है . 18 जून. उत्तर प्रदेश में आज से बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. पहले से ही बिजली कटौती की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों पर सरकार ने एक नया भार डाल दिया है. वहीं, उपभोक्ता परिषद ने बिजली के दाम बढ़ाने पर अपनी नाराजगी जताई है. उपभोक्ता परिषद का कहना है कि बिजली के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं पर भार बढ़ेगा. बिजली बढ़ोतरी से सभी उपभोक्ताओं पर औसत छह फीसदी का भार बढ़ेगा. राज्य नियामक आयोग ने बढ़े दामों को मंजूरी दे दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के कनेक्शन पर दाम बढ़ाए गए हैं. 1.9 फीसदी रेगुलेटरी सरचार्ज बढ़ाया गया है. बिजली बढ़ोत्तरी को लेकर विद्युत नियामक आयोग ने ऐलान कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में बिजली की दरें नहीं बढ़ी लेकिन कनेक्शन में दाम बढ़ा दिए हैं. रेग्युलेटरी सरचार्ज 1.9 फीसदी बढ़ाया गया है. इंडस्ट्रियल 5.04 फीसदी की वृद्धि घरेलू शहरी बिजली का फिक्स चार्ज 75 से बढ़कर 90 रुपए प्रतिकिलोवाट किया गया है. एक मुश्त समाधान योजना खत्म अनमीटर उपभोक्ताओं पर भी बिजली का भार बढ़ा नोएडा कारपोरेशन की सप्लाई में 2.60 फीसदी की वृद्धि घरेलू-शहरी बिजली 10 फीसदी महंगी हो गई है.समय से भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 0.25 फीसदी की छूट मिलेगी.