यूपी सीएम ने लाभार्थियों को दिए चेक

बैरिया: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किये|

लाभार्थी परक योजना के तहत सीएम ने अपने हाथ से 5 कन्याओं को कन्या विद्या धन का 30-30 हजार रुपए के चेक दिए. वहीँ 10 महिलाओं को समाजवादी पेंशन के 500-500 रुपए के चेक प्रदान किये. सीएम यादव ने पांच कटान पीड़ितों को आवासीय भूमि का स्वामित्व पट्टा भी दिया|

कार्यक्रम के दौरान मंच पर सीएम को स्मृति चिन्ह देने के लिए कार्यकर्ताओं की होड़ मची रही. सपा नेता प्रदीप यादव ने चांदी की साइकल भेंट की. रोजगार सेवक संघ ने मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहनाया. शिक्षा मित्र एसोसिएशन ने भृगु का चित्र भेंट किया. इस मौके पर सांसद नीरज शेखर व कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया|

बसपा से निष्कासन के बाद से राजनीतिक वनवास काट रहे सलेमपुर के पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने सपा की सदस्यता ग्रहण की. उधर जय प्रकाश नगर में नव निर्मित सीएचसी का बैरिया से ही रिमोट दबाकर लोकार्पण किया. पूर्व मंत्री शारदानन्द अंचल की पुण्य तिथि पर आए सीएम की इस आयोजन में युवाओं ने कई बार सुरक्षा घेरा तोडा. आइपीएस अनीस अहमद अंसारी को कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी. सभी दूर अव्यवस्था हावी थी. वीआईपी और मीडिया की आरक्षित जगह पर भी कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया|

Related News