यूपी में BJP सत्ता की ओर अग्रसर, खत्म होगा 14 साल का राजनीतिक वनवास

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर हुए मतदान की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 403 विधानसभा सीटों के जो प्राथमिक रुझान आये हैं जिनमे खबर लिखे जाने तक बीजेपी 104 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अखिलेश 35 सीटों पर, बीएसपी 21 पर आगे चल रही हैं .

इन शुरुआती रुझानों ने ऐसा लग रहा है कि विभिन्न एजेंसियों ने जो एक्जिट पोल के सर्वे किये थे वह सही साबित हो रहे हैं.यूपी में बीजेपी का 14 साल बाद वनवास खत्म हो रहा है.यूपी में भाजपा की लहर दिखाई दे रही है और वह भारी जीत की ओर बढ़ रही है. यूपी में मोदी का मैजिक चल गया लगता है. अखिलेश - कांग्रेस के गठ बन्धन को निराशा हाथ लगी है.

हालाँकि अभी तक करीब 135 सीटों के रुझान आए हैं लेकिन इनसे पूरे यूपी की हांड़ी के पके चावल का अंदाजा लगाया जा सकता है. यूपी के मतदाता इस बार परिवर्तन के मूड में दिखाई दे रहे हैं.इन रुझानों से भाजपा का सत्ता में लौटना तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें

100 सीटो के नतीजे : बीजेपी चल रही सबसे आगे

राजनीति में सब संभव है, हम जीत रहे हैं

 

Related News