यहां वोट डालने पर मतदाताओ को पिलाई जा रही चाय

 आगरा : खबर का शीर्षक कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है. इस बार यूपी के विधान सभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. इस बार कई मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहाँ मतदाताओं को चाय दी जा रही है. इसके अलावा मतदान किये जाने का प्रमाणपत्र भी दिया जा रहा है.

बता दें कि पांच साल में एक बार होने वाले चुनाव के लिए इस बार मतदाताओं की खूब खातिर की जा रही है.बता दें कि मॉडल मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के मनोरंजन के लिए भी खास व्यवस्था की गई है.मॉडल बूथ में मतदाताओं के बैठने के लिए न केवल कुर्सियों का इंतजाम किया गया है, बल्कि यहां पानी का भी प्रबंध भी किया गया है. यही नहीं अख़बार, पत्रिका के अलावा बूथ में टीवी भी लगाया गया है.

उल्लेखनीय है कि मॉडल मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को दी जाने वाली यह सुविधाएं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए दी जा रही है,ताकि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी मतदाता अपनी मतरूपी आहुति डाल सके.

बढ़ाये अपने फेस की खूबसूरती टी बैग के फेसपैक से

जानिए क्या है टूटे हुए नाखुनो को जोड़ने का तरीका

 

Related News