उनको ईद मुबारक

जिनके दिल में प्यार मोहब्बत,उनको ईद मुबारक, जिनको है दहशत से नफरत,उनको ईद मुबारक, जो जीवों पर रहम दिखाएँ उनको ईद मुबारक, मातृभूमि को शीश झुकाएं,उनको ईद मुबारक, जो भारत को माता मानें,उनको ईद मुबारक, मातृभूमि पर सीना तानें,उनको ईद मुबारक, वंदे मातृ गीत जो गाता उसको ईद मुबारक, जिसको प्यारी है गौ माता,उसको ईद मुबारक, जो होली के रंग लगाएं,उनको ईद मुबारक, दीवाली पर दीप जलाएं,उनको ईद मुबारक, राखी के जो बंधन समझे,उसको ईद मुबारक, राम राम अभिनन्दन समझे,उसको ईद मुबारक, जो मंदिर से बैर न माने,उसको ईद मुबारक, हर मज़हब को अच्छा जाने,उसको ईद मुबारक, जिन्हें ॐ से खतरा ना हो,उनको ईद मुबारक, जिन्हें योग भी अखरा ना हो,उनको ईद मुबारक, जिनकी आँखों बसा तिरंगा,उनको ईद मुबारक, जिनको पावन लगती गंगा,उनको ईद मुबारक, अमन चैन के जो मानी हैं,उनको ईद मुबारक, जो दिल से हिंदुस्तानी हैं,उनको ईद मुबारक, कवि मौर्य सुनाये सबको ईद मुबारक, गीता संग कुरान मुस्काये,सबको ईद मुबारक, लेकिन मरी यकीनी को,उम्मीद नही बोलूंगा, गद्दारों को कभी मुबारक ईद नही मैं बोलूंगा,

Related News