दिल्ली यूनिवर्सिटी 2016 एडमिशन के लिए अपलोड करना होंगे ये जरुरी प्रमाण पत्र

दिल्ली यनिवर्सिटी ने इस साल  ऐडमिशन के लिए काफी बदलवा किया है. दिल्ली यनिवर्सिटी ने जारी किया है की विद्यार्थियों का अपने  ऑनलाइन आवेदन के  साथ ही कुछ जरुरी प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होंगे. इन प्रमाण पत्रों का अटेस्टेड होना जरुरी है. जरुरी प्रमाण पत्र की सूची .. 10वी का प्रमाण पत्र , क्लास 10वी का अंक पत्र , क्लास 12वी  का अंक पत्र  , क्लास 12वी का  प्रोविजिनल प्रमाण पत्र या वास्तविक प्रमाण पत्र’ चरित्र प्रमाण पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट/माइग्रेशन सर्टिफिकेट , पासपोर्ट साइज की फोटो , स्कैन हस्ताक्षर , अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणी और ओबीसी के अंतर्गत आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को अपने नाम का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, कश्मीरी प्रवासी कोटे के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को मंडलायुक्त या राहत आयुक्त की ओर से जारी प्रमाण पत्र देना होगा सैनिकों परिवार के बच्चों के कोटे के तहत आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को सक्षम प्राधिकारी की ओर से फीस छूट का प्रमाण पत्र देना होगा खेल और ईसीए के तहत आवेदन करने वालों को तीन सालों के प्रमाण पत्र (1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2016) अपलोड करना होगा.  http://www.du.ac.in/du/index.php?page=ug-admission http://admission.du.ac.in/ugent16/index.php/site/login अधिक जानकारी  के  लिए विद्यार्थी दिल्ली यनिवर्सिटी की साइट पर क्लिक कर इनफार्मेशन पा सकते है .

Related News