UPSC में 710 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 19 मई तक कर सकते है अप्लाई

UPSC job recruitment 2017 : संघ लोक सेवा आयोग ने Combined Medical Services Examination - 2017 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पहले आप भर्ती से सम्बन्धित जानकारी के जारी विज्ञापन को लिंक के माध्यम से पढ़कर आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - एमबीबीएस डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-

रिक्त पदों की संख्या - 710 पद परीक्षा का नाम - Combined Medical Services Examination - 2017 आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 19-05-2017 को शाम 06:00 PM तक रिटेन टेस्ट की तिथि - 13-08-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-08-2017 के अनुसार 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए .

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा. सैलरी कितनी मिलेगी - विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा. आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 200 (For Unreserved Category Male) / निःशुल्क (SC/ST/PH/Female) /- रहेगी .

आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते है. अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/CMS_17_Notice_English.pdf

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 500 से भी अधिक पदों पर भर्ती

हिमाचल सड़क परिवहन निगम में आई वैकेंसी,जल्द करें अप्लाई

जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर, मध्यप्रदेश में आई वैकेंसी

एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा धारक के लिए एक बेहतर जॉब

 

Related News