संघ में पेंट पहनने का सुझाव दिया था इस व्यक्ति नें

नई दिल्ली : भारत राष्ट्र का प्रतीक कहे जाने वाले संघ में जो पेंट पहनने का निर्णय लिया गया हैं उस निर्णय में जाने-माने फैशन डिजाइनर सुकेत धीर का बड़ा योगदान रहा हैं. सुकेत ने इस सिलसिले में संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य से चार महीने पहले मुलाकात की थी. इस दौरान रंग और डिजाइन को लेकर चर्चा हुई. वैद्य बताते हैं कि लंबे विचार-विमर्श के बाद पहनावे में बदलाव किया गया.

सुकेत को पुरुष परिधान डिजाइन करने के लिए वर्ष 2015-16 का अंतरराष्ट्रीय वुलमार्क पुरस्कार भी मिल चुका है. सुकेत के पिता भी बहुत समय तक संघ से जुड़े रहे. तथा सुकेत का भी संघ से काफी जुडाव रहा हैं इसलिए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए उनसे संपर्क किया गया था.

हाफ पेंट को फुल पेंट में बदलने की पीछे की वजह सुकेत हाफ पेंट की वजह से होने वाली असहजता को बताया सुकेत के अनुसार हाफ पेंट में ठण्ड के समय बुजुर्गो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं इसलिए इसे बदलने का फैसला लिया गया हैं. सुकेत नें आगे कहा की पेंट का साइज फुल होने से युवा भी अब संघ से जुड़ने में दिलचस्पी लेंगे.

Related News