केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी इंडियन ऑयल और NTPC में विनिवेश को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 10 फीसदी और एनटीपीसी में पांच फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दे दी। यह जानकारी यहां एक सरकारी सूत्र ने दी। एनटीपीसी में पांच फीसदी के विनिवेश से सरकार को 5,500 करोड़ रुपये और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 10 फीसदी विनिवेश से सरकार को 8,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है।

शेयर बाजार के आंकड़े के मुताबिक, सरकार की हिस्सेदारी एनटीपीसी में 74.96 फीसदी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 68.57 फीसदी है। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश से 41 हजार करोड़ रुपये और कई अन्य कंपनियों में रणनीतिक विनिवेश यानी, प्रबंध नियंत्रण के हस्तांतरण से 28,500 करोड़ रुपये की आय हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

बुधवार की स्थिति के मुताबिक, एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 1,11,313.77 करोड़ रुपये और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का बाजार पूंजीकरण 79,321.21 करोड़ रुपये है।

Related News