कन्नौज में बेकाबू स्कूल बस पलटी

कन्नौज : जाको राखे साईंयां मार सके ना कोई वाली कहावत आज यूपी के कन्नौज में आज सुबह सच्च साबित हुई. जब स्कुल के बच्चों को लेने के लिए जा रही स्कुल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है गनीमत ये रही कि बस पलटने के बावजूद बच्चे बाल-बाल बच गए. कहते है कि हादसे के वक्त स्कुल के बच्चे  बस में सवार थे.और इस हादसे में 12 स्कूली बच्चे को चोटें आईं है  जिन्हें बस चालक ने राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया है जो अभी अस्पताल में भर्ती है.

आपको बता दें कि ये हादसा चालक की लापरवाही के चलते हुआ है इस हादसे में १२ बच्चों को चोट आई है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है परतकदर्शी का कहना है कि ये बस तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पलट गयी है गनीमत रही कि बस पलटने के बावजूद बच्चे बाल-बाल बच गए. है 

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित आशा पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिये निकली थी. कुछ बच्चों को लेने वह गुरसहायगंज के सिमरापुर गांव जा रही थी कि तभी गांव के पास जल्दबाजी में चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में बस खाई में पलट गयी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ पर दर्ज प्रकरण होगा समाप्त

बांग्लादेश में सोने की तस्करी करते पकड़ाए दो भारतीय

राहुल करेंगे शिमला में नेताओं से मुलाकात

 

Related News