बढ़ती वैश्विक महत्ता एवं भागीदारी पर UN महसचिव ने भारत और चीन का स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने बताया है कि वह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के गतिशीलता एवं प्रभाव के केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के निकट सहयोगियों चीन और भारत की बढ़ती वैश्विक महत्ता एवं समर्थन का स्वागत करते हुए हम आभार व्यक्त करते है. बान ने अपने सम्बोधन में कहा,  एशिया प्रशांत क्षेत्र के गतिशीलता एवं प्रभाव के केंद्र के रूप में स्थापित करने से विकास एवं आर्थिक शक्ति के इंजन में लगातार परिवर्तन हो रहा है.

उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अपने भाषण में कहा, मैं संयुक्त राष्ट्र के प्राथमिकता वाले कई स्थानो में संगठन के निकट सहयोगियों एवं मुख्य सदस्य देशों चीन एवं भारत की बढती वैश्विक महत्ता और भागीदारी का हृदय से अभिनन्दन करता हु.

बान संयुक्त राष्ट्र चार्टर को स्वीकृत किए जाने के 70 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह के लिए कल सैन फ्रांसिस्को में उपस्तिथ थे. महासचिव ने बताया कि आसियान समुदाय को स्थापित करने के प्रयत्नो के लिए वर्ष 2015 बेहद महत्वपूर्ण है.

बान ने कहा,  मैं पूंजी के मुक्त प्रवाह और सामानों, सेवाओं, निवेश एवं दक्ष श्रमिकों की मुक्त आवाजाही सहित क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण भी देखने की आशा करता हु, बान ने बताया कि एशिया उन सभी चुनौतियों से लड़ रहा है जो सभी के लिए समद्धि, स्थिरता और सम्मान के वैश्विक लक्ष्यों को खतरा उतपन्न कर सकती है.

Related News