UN की चेतावनी,बोको हराम छोटी लड़कियों को बना रहा सुसाइड बॉम्बर

विश्व में बच्चों को सुसाइड बॉम्बर बनाने का काम बढ़ता ही जा रहा है. इसी से विचलित संयुक्त राष्ट्र ने विश्व को इस खतरे से आगाह करते हुए कहा कि नाइजीनिया के आतंकी संगठन बोको हराम द्वारा बच्चों को आत्मघाती हमलावर बनाने के मामले में 10 गुना बढ़ोत्तरी हुई है.

यह आतंकी समूह, कई देशों के सैन्य हमलों से कमजोर पद गया है और अब हमलों के लिए मासूम बच्चों का सहारा ले रहा है.

संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था यूनिसेफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बोको हराम द्वारा बच्चों खासतौर पर लड़कियों द्वारा इस तरह के खतरनाक काम में इस्तेमाल किया जाना विश्व के लिए बड़ा खतरा है.

आप को बता दें कि कई बार खबरें आती रहीं हैं कि बोको हराम अपने यहां छोटी लड़कियों को कैद करके रखता है और उनका यौन शोषण भी करता है.

Related News