UNSC की बैठक में होगी लखवी पर चर्चा

यूएन : यूनाईटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल की कमिटी ने भारत को आश्वासन दिया है कि अगली बार उसकी सुनी जाएगी और भारत के मोस्टवांटेड आतंकियों में शामिल जकीउर रहमान लखवी का मसला सामने रखा जाएगा। भारत ने लखवी को पाकिस्तान की जेल से रिहा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ से दखल देने की मांग की थी, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी जकीउररहमान लखवी को पाकिस्तान में रिहा किए जाने और इस आतंकी को भारत को सौंपे जाने सहित आतंक के मसले पर भारत ने अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की है। यूएन से उम्मीद लगाते हुए भारत के राजनयिकों ने मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। जिस पर यूनाईटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के पदाधिकारियों ने भारत को आश्वासन दिया है कि उसकी अगली बैठक में इस मसले को सामने रखा जाएगा। कमिटी की अगली मीटिंग कुछ ही दिनों में हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2008 में अलकायदा और लश्कर ए तैयबा के आतंकी के तौर पर लखवी का नाम सामने आया था और इसे लिस्टेड किया गया, भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने कमिटी एंबेसेडर जिम मैकले को पत्र लिखकर बताया कि उन्होंने लखवी की रिहाई पर चिंता जताई है। भारत की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान द्वारा आतंकियों के मामले में बरती जाने वाली ढिलाई का अर्थ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलकायदा और अन्य आतंकी गुटों पर नजर रखने वाली कमेटियों के प्रावधानों को नजर अंदाज़ करना है। इसके बाद मैकले ने कहा कि भारत की चिंताऐं जायज़ हैं। कमिटी की अगली बैठक में इसे उठाया जा सकता है।

Related News