फ्लोरिडा अटैक: अंपायर बिल्डिंग में बुझाई बत्तियां, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को गे रंगो में रंगा

न्यूयॉर्क : अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के ओरलैंडो शहर के समलैंगिक क्लब में हुए नरसंहार में मारे गए 50 लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए न्यूयॉर्क के अंपायर स्टेट बिल्डिंग में बत्तियां बुझा दी गई। दूरी ओर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के शिखर पर गे झंडे में प्रयुक्त रंगों का इस्तेमाल कर प्रकाशित किया गया।

हमले के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यह अमेरिका पर हुआ आतंकी हमला है। हमलावर घृणा से भरा हुआ था। पूरा अमेरिका इस हमले के खिलाफ एकजुट है। एफबीआई इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद और तथ्य निकलकर सामने आएंगे।

इस हमले को 9/11 में हुए हमले के बाद दूसरा सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। यह हमला उमर मतीन नाम के शख्स द्वारा किया गया है। उसे क्लब में अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 50 से अधिक लोगों की हत्या कर दी जब कि 53 घायल है।

Related News