उल्‍फा नेता अनूप चेतिया जेल से रिहा

गुवाहाटी: उल्फा महासचिव गोलप बरुआ उर्फ अनूप चेतिया को उनके खिलाफ दर्ज चार मामलों में जमानत मिलने के बाद गुवाहाटी सेंट्रल जेल से रिहा किया गया है. बुधवार को जेल से उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया था. चारो मामलों में उनको जमानत मिल गई है. 

जेल से बाहर निकलते वक्त उल्फा नेता ने पत्रकारों से कहा कि वह त्रिपक्षीय शांति वार्ता में भाग लेंगे. चेतिया असम में शांति बहाल करने के लिए केंद्र सरकार और उल्फा के बीच चल रही शांति वार्ता के पक्ष में है.

चेतिया को बांग्लादेश सरकार ने भारत को सौंप दिया था. चेतिया को सीमा पार से घुसपैठ, फर्जी पासपोर्ट ले जाने और अवैध रूप से विदेशी मुद्रा रखने के आरोप में 1997 में देश की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया था. 

Related News