सिंहस्थ 2016 :कवरेज के लिए उज्जैन बनेगा मीडिया टाउन

उज्जैन: सिंहस्थ 2016 की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही हैं. 2200 करोड़ रूपए की धनराशि  निर्माण कार्यों सहित अन्य तैयारियों पर निवेश किए जा रहे हैं. सरकार इसके मीडिया कवरेज पर भी खास इन्तेजाम कर रही है. इस बार करीब 2 करोड़ लागत से मीडिया टाउन बनाया जाएगा. दो बड़े मीडिया सेंटर सहित हर सेक्टर में 22 छोटे सेंटर स्थापित किये जायेगे. रामघाट व दत्तअखाड़ा पर प्रेस दीर्घा भी बनाई जावेगी.

सिंहस्थ के समय शिप्रा तट पर विहंगम दृश्य दिखाई देगा. देशभर के अखाड़ों व साधु-संतों का जमावड़ा वहा मौजूद होगा. सारा विश्व इसे देखने के लिए उत्साहित होगा. इसके चलते मीडिया कवरेज के लिए भी विशाल स्तर पर तैयारियां हो रही हैं. इसकी कार्ययोजना भोपाल में सीपीआर तक पहुंच चुकी है.

मीडिया कवरेज में कोई समस्या न आए, इसके लिए सिंहस्थ क्षेत्र में मिडिया टाउन बनाने की तैयारी की जा रही है. इसमें 100 कॉटेज बनाने का प्रस्ताव शामिल है. जहां कम्युनिकेशन की सारी हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. मीडियाकर्मियों को सिंहस्थ क्षेत्र में ही ठहर कर कवरेज करने के लिए कॉटेज की सुविधा प्रदान की जावेगी. इसके लिए चिंतामन क्षेत्र की जमीन का प्रस्ताव दिया गया है.

मीडिया सेंटर में वाईफाई सुविधा व कम्प्यूटर दो बड़े मीडिया सेंटर दत्तअखाड़ा व मंगलनाथ क्षेत्र में स्थापित करने की योजना है. 10-10 हजार वर्गफीट जमीन पर बड़े हॉल का निर्माण किया जावेगा. दोनों सेंटर पर 50-50 कम्प्यूटर उपलब्ध रहेंगे. हॉल वाईफाई सुविधायुक्त बनाया जावेगा. कम्युनिकेशन की आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध  कराने के प्रयास किये जा रहे है.

इससे सिंहस्थ संबंधी सूचनाएं, फोटोग्राफ्स और वीडियो फुटेज उसी समय पूरी दुनिया तक पहुंचाए जा सकेंगे. सेक्टरों में डेढ़-डेढ़ हजार वर्गफीट के स्मॉल सेंटर बनाने का विचार किया जा रहा है. इनके अलावा रामघाट व दत्तअखाड़ा पर प्रेस दीर्घा भी होगी, जहां से स्नान के दृश्य कवर किये जाए सकेंगे.

Related News