उज्जैन में आपदा दिखी इंसानियत की मिसाल

उज्जैन: कल बे-मौसम बारिश के बाद उज्जैन में हालत सामान्य से बदतर थे वह आए भक्त परेशान थे, मौसम के इस मिजाज का किसी को अंदाजा नहीं था बारिश आई और तबाही मचा गई ! तभी लोगो की सहायता के लिए उज्जैन के आम लोगो ने हाथ बढ़ाया और बुनियादी सुविधाए मुहैया करवाई।

यहाँ पर कुछ लोगो ने मजहबी दिवार को तोड़कर इंसानियत के रिश्ते खड़े किये और सहायता की उज्जैन में ही रहने वाले आगर नाका क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद रफीक गैरेज चलाते हैं। बारिश के बाद पंडाल पानी से भर गए और लोग सड़क पर भीगते और परेशान नजर आए तो रफीक भाई ने इंसानियत दिखाते हुए लोगो की मदद की।

वही दूसरी और मंगलनाथ क्षेत्र में ठेले से सुमित्रा यादव लोगों को पूरी भाजी बांट रही थी। उन्होंने बताया कि दोपहर तक कचोरी भजिए बेच रही थी। बारिश आने के बाद मुफ्त में पूरी बना के बांटने लगी । साथ ही वहाँ के कई लोगो ने मदद के लिए अपने घर के दरवाजे खोले। 

Related News