UK board result 2018: UK Board 10वीं 12वीं के नतीजे कुछ मिनटों में ही उत्तराखंड बोर्ड रामनगर से होंगे घोषित

उत्तराखंड के बोर्ड रिजल्ट 2018 के  हाईस्कूल (uk high school result 2018) और इंटरमीडिएट परीक्षा (uk higher secondary school result 2018) का परिणाम आज सुबह 11 बजे विद्यालयी शिक्षा बोर्ड कार्यालय रामनगर से घोषित होगा. इस नतीजे के आने में सिर्फ कुछ ही मिनट शेष होने के साथ छात्रों में अपने परिणाम को जानने की उत्सुकता भी बढ़ गई  है.

उत्तराखंड बोर्ड के 10th व  12th के नतीजे आधिकारिक तौर पर बोर्ड के सभापति आरके कुंवर द्वारा वेबसाइट्स uaresults.nic.in  और ubse.uk.gov.in पर उपलोड किया जायेगा, जहाँ छात्र इसे चेक कर सकते हैं. सुबह 11 बजे शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड सभापति आरके कुंवर परीक्षा परिणाम विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के रामनगर कार्यालय से जारी करेंगे.

बता दें कि  प्रदेश के 1309 केंद्रों पर 5 से 26 मार्च तक हाईस्कूल कि परीक्षा में 146166 विद्यार्थियों ने और इंटर बोर्ड की परीक्षा में 130094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. इस बार इस रिजल्ट से विद्यार्थियों को बहुत आशाएँ है. दरअसल 2016 में  दसवीं का अंक प्रतिशत जहां 73.47 फीसदी रहा था, वहीं 2017 में 73.67 फीसदी के करीब ही है. वहीं 12वीं में 2016 का रिजल्ट 78.41 प्रतिशत रहा था, जबकि 2017 का पास प्रतिशत 78.89 फीसदी रहा, इस तरह इनमे बहुत काम सुधर हुआ था जिसे एक बार बहुत बड़े आकड़े के साथ बोर्ड इस बार पेश करने की सोच रहा है.

UK Board Result 2018 : लाखों छात्रों के परीक्षा परिणाम कल होंगे घोषित

भारत-नेपाल के बीच 30 मई से संयुक्त सैन्य अभ्यास

टीवी की इच्छा ने शेयर किया बेहद ही ग्लैमरस फोटो

 

Related News