Uttarakhand Board UBSE 10th & 12th Result हुआ घोषित, यहाँ देखे रिजल्ट

भारत मे आज घोषित उत्‍तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्‍लास का रिजल्‍ट हो चुका है. आधिकारिक साइट पर भी चेक छात्र बोर्ड रिजल्‍ट कर करते हैं. इस साल 10वीं में 76.43 और 12वीं में 80.13 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. 2019 में 12वीं में सताकक्षी तिवारी और 10वीं में अनंता सकलानी ने टॉप किया है. जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट UBSE, ubse.uk.gov.in. पर क्लिक कर रिजल्‍ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं. यह रिजल्‍ट examresults.net और indiaresults.com समेत थर्ड पार्टी की वेबसाइटों पर भी छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने एक मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 तक कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. रिपोर्टों के अनुसार, कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कुल 1,49,950 छात्र उपस्थित हुए. वहीं 12 वीं की परीक्षा में 1,24,867 छात्र मौजूद रहे. उत्‍तराखंड बोर्ड के चेयरमैन ने 30 मई, 2019 को 10.30 बजे क्‍लास 10 और 12वीं का रिजल्‍ट जारी करेंगे.

ये हैं 2019 में 10वीं के टॉप 5 छात्र

अनंता सोलंकी- 495 (99%)

अर्पित बरथवाल- 493 (98.60%)

सुरभी गहतोरी- 492 (98.40%)

सौरभ बरथवाल, हरीश सिंह और किरण सिंह- 490 (98%)

रेखा कुमारी- 488 (97.60%) 

ये हैं 2019 में 12वीं के टॉप-5 छात्र

सताकक्षी तिवारी- 495 (99%)

सक्षम- 489 (97.8%)

हरीश सिंह बोहर- 484 (96.8%)

आशीष पुंडीर- 481 (96.2%)

शीतल- 479 (95.8%)

पिछले साल कक्षा 10 वीं में कुल पास होने वाले छात्र 74.57 प्रतिशत दर्ज किए गए. वहीं कक्षा 12 वीं में कुल 78.97 प्रतिशत छात्र पास हुए. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अधिक विवरण और अपडेट देख ubse.uk.gov.in पर सकते हैं.

IIT भिलाई : परियोजना सहायक के पदों पर वैकेंसी, ये है लास्ट डेट

रिसर्च एसोशिएट्स के पदों पर करें आवेदन, सैलरी 17,000 रु

फैकल्टी के पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगी भर्ती

Related News