उबर ने बढ़ाया सिक्योरिटी सिस्टम

भारत मे,ऑनलाइन केब जैसे ओला उबर,मेरु का चलन ज्यादा बढ़ गया है। इन केब को बूक करने के लिए प्ले स्टोर पर सभी केब्स के एप उपलब्ध है। जिन्हे डाउनलोड करने के बाद ऑनलाइन केब बूक कर सकते है,जिसके लिए यूजेर्स को अपना मोबाइल नंबर, एड्रैस डालना होता है।

मोबाइल नंबर का यूस ड्राईवर को एड्रैस समझाने, लाने ले जाने के लिए किया जाता है। जिसमे ड्राईवर ओर यूजर का नंबर एक दूसरे को बताना पड़ता है। उबर ने सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए, नया फिचर लांच किया है,जिसमे ड्राईवर तथा यूजर का मोबाइल नंबर इंक्रीप्ट हो जाएगा। जिससे यूजर व ड्राईवर दोनों का नंबर एक दूसरे को शो नही होगा। यह फीचर सिक्योरिटी के लिए लाया गया है. 

Related News