Uber ने पेश किया यह शानदार फीचर

उबर ने हाल ही में अपने मोबाइल एप में एक शानदार फीचर दिया है. जिसके द्वारा इसमें आप आसानी से अपने दोस्तों को ढूंढ सकते हो. उबर द्वारा लाये गए इस नया अपडेट में आप ट्रिप के डेस्टिनेशन के तौर पर अपने दोस्त की लोकेशन चुन सकते हैं. इसके साथ ही इस नए फीचर के द्वारा आप आसानी से उन तक पहुँच सकते है.

उबर की इस एप्प अपडेट में यूजर को दोस्त की मौजूदा लोकेशन को दोस्त की डेस्टिनेशन पर सेट करना होगा. इसके लिए यूजर अपने दोस्त से लोकेशन साझा करने को कहेगा और उसके बाद ट्रिप के दौरान दोस्त को राइड के बारे में ऑटोमेटिक अपडेट मिलती रहेगी. जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा. 

इसके बारे में  द वर्ज की रिपोर्ट से मिली जानकारी में बताया गया है कि जिन लोगों के पास फोन में उबर अकाउंट या एप्प इंस्टॉल नहीं हैं उन्हें एक नोटिफिकेशन की जगह टेक्स्ट मैसेज मिलेगा.' सुरक्षा की दृष्टि से यूजर अपनी लोकेशन साझा करने से मना भी कर सकते हैं. 

उबर और माइक्रोमैक्स के बीच डील, प्री-लोडेड होगी अब उबर एप

उबर ने पेश किया नया फीचर बिना एप्प के बुक करे...

Related News