दाऊद को बिल से निकालने की तैयारी, UAE सरकार जब्त कर सकती है संपत्त‍ि

दुबई : वैसे तो PM का UAE दौरा हर लिहाज से भारत के लिए अच्छा रहा, लेकिन आतंकवाद से निपटने के लिए UAE के हामी भरने से ये दौरा और भी महत्वपूर्ण साबित हुआ. PM मोदी अपने दौरे के दौरान UAE सरकार को दाऊद के ख‍िलाफ कार्रवाई करने पर राजी करने में सफल रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार UAE सरकार ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह जांच के बाद दाऊद की UAE संपत्त‍ि को जब्त करेगी. 

NSA के अजीत डोवल ने दाऊद की बेनामी संपत्त‍ि को लेकर UAE सरकार को डोजियर दिया है. इस डोजियर में उन कंपनियों और होटलों की भी जानकारी दी गई है, जहां दाऊद का पैसा लगा हुआ है. PM के दौरे के दौरान दोनों ही देशो ने आतंकवाद की निंदा की तथा इसके खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही. PM मोदी और UAE के शहजादे मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान के बीच हुई बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में राज्य प्रायोजित आतंकवाद सहित आतंकवाद के सभी स्वरूपों के विरोध की बात कही गई है.

Related News