संयुक्त राष्ट्र की स्टाफ बस पर आतंकी हमला, 7 की मौत

गैरोवे : संयुक्त राष्ट्र की एक मिनीबस सोमालिया में बम हमले का शिकार हुई है. इस बम विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मारे जाने की खबर है। मृतकों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। सोमवार को सूत्रों की इस खबर की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई। यह हमला उत्तर-पूर्वी शहर गैरोवे में हुआ। 
सोमालियाई पुलिस अधिकारी अब्दुलाही मोहम्मद ने हमले में छह यूएन स्टाफ के मारे जाने की पुष्टि की है। आतंकी समूह अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारी अब्दुलाही मोहम्मद के मुताबिक, माना जा रहा है कि बम को पहले मिनीबस में रखा गया होगा, फिर यूएन कार्यालय के पास आतंकियों द्वार उसे डेटोनेट कर दिया गया। 
वहीं, चश्मदीद व सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि आतंकियों ने सड़क किनारे बम के जरिए मिनीबस को निशाना बनाया है। इस मिनीबस का इस्तेमाल गेस्टहाउस से यूएन कंपाउंड तक स्टाफ को ले जाने में किया जाता था। सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख निक के ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए मारे गए यूएन स्टाफ पर गहरा शोक प्रकट किया है। हालांकि, उन्होंने मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

Related News